कुषाण काल की खोज में फिर शुरू हुई खोदाई
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_364.html
जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मादरडीह गांव में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग नई दिल्ली तथा प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति पुरातत्व विभाग बीएचयू के सहयोग से 29 अगस्त की सूबह से उत्खनन कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। इसके डायरेक्टर अनील डा0 अनील दूबे बताया कि खुदाई के लिए चार खंतिया लगायी गयी है। दांे मादरडीह टीले निचले हिस्से में हैं । खुदाई के तीसरे दिन आधा मीटर तक खुदाई की जा चुकी है। इसके पूर्व भी यहां वर्ष 2011 मई जून के महीने में डेढ़ माह तक खुदाई का कार्य चला था। उस समय काफी पुरातात्विक अवशेष मिले थे। खुदाई के दौरान चार हजार वर्ष पूर्व तक की सभ्याता की जानकारी मिली थी। आज से दो हजार वर्ष पूर्व मादरडीह एक विकसीत नगर के रूप में था। इस काल खण्ड को कुषाण कहते है और यहां पर ताम्र पाषाण काल के अवशेष मिले थे।

