चोरी की कम्प्यूटर सिस्टम के साथ तीन गिरफ्तार, दो फरार

 जौनपुर जिले के सिगरामऊ पुलिस नें हाई प्रोफाईल चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दो अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले। इन बदमाशों के पास 10 मानिटर दो सीपीयू समेत कम्प्यूटर में प्रयोग होने वालें उपकरण को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आज कल हो रही अपराधिक वारदातों में यंग लड़के सामने आ रहे है। ये लोग विलाषता पूर्ण जिन्दगी गुजारने के लिए जरायम के दुनियां में कदम रख रहे है।
  जौनपुर पुलिस के चंगुल में फंसे ये तीनो नव युवक पढ़े लिखें है और अच्छे परिवारों से तालुख रखते हैं। इन लोगो का पांच सदस्यीय गिरोह है सभी मिलकर चोरी और छिनैती जैसे संगीन अपराध करते है। पुलिस अधीक्षक   पवन कुमार एसपी के अनुसार ये लोग चकाचौध  जिन्दगी जिने के लिए अपराधिक घटनाओं कों अंजाम देते रहे है। इन्ही लोगों नें 27 जुलाई की रात सिगरामऊ थाना क्षेत्र राजा हरपालगंज बाजार में एक कम्प्यूटर सेंटर में सेधमारी कर भारी मात्रा में कम्प्यूटर सिस्टम और उपकरण उठा ले गये थे। कल दिन में ये लोगा चारी के सारे समान बेचने के फिराक में थे तभी पुलिस ने इनके ठीकाने पर छापेमारी कर तीन लोग  दीपक श्रीवास्तव  पुत्र प्रकाश निवासी लखीपट्टी राजकुमार मौर्या पुत्र मुसई राम निवासी खानपुर और प्रकाश तिवारी पुत्र धर्मनाथ निवासी देहूदा थाना सिंगरामऊ जौनपुर गिरफ्तार कर लिया जबकि अमित दुबे पुत्र ब्रह्मदेव निवासी लखीपट्टी संदीप शर्मा पुत्र उदयराज निवासी लखीपट्टी भाग निकले।
गिरफ्तार इस गुट का सरगना ने अपने आप को पाक साफ बताते हुए कहा कि मै इस चोरी में शामिल नही था मेरी गाड़ी इन लोगों किराये पर लेकर सारी घटनाओं को अंजाम दिया था। 

Related

खबरें 1824945202203200911

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item