मंडी सचिव जौनपुर और शाहगंज का वेतन रोकने का आदेश

 जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  सभागार में आज पूर्वान्ह कर-करेत्तर की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उद्योग विभाग द्वारा 150 प्रतिशत, वन 140, आबकारी/ब्यापारकर/ मनोरंजन शतप्रतिशत, स्टाम्प पंजीयन 96, परिवहन 80, विद्युत 87 प्रतिशत राजस्व वसूली प्राप्त किया है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी राधेश्याम को जिले भर में 6 माह के एक करोड़ से अधिक के बैनामों की जाॅच रिपोर्ट के साथ ही आई जी स्टैम्प के कार्यालय की भी जाच कर आख्या दें। सचिव मण्डी परिषद जौनपुर एवं शाहगंज के बैठक में अनुपस्थित रहने पर एडीएम को उनका वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण संतोष जनक न रहने पर चार्जसीट जारी करने का निर्देश दिया। जिला आबकारी अधिकारी डी0एन0 दूबे ने बताया कि 850 ली0 कच्ची एवं नौ अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्यवाही की गयी है। जिलाधिकारी ने अबैध शराब बनाने एवं बेचने वालों के विरूद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बी0के0सिंह ने बताया कि 47 वाहनों का चालान तथा 10 वाहनो को बन्द किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 13 अगस्त को शाम 5 बजे कलेक्टेªट सभागार में नगर क्षेत्र के सभी प्रधानाचार्यों की बैठक बुलायी जाय साथ ही उच्चतम न्यायालय के निर्देश की नोटिस भी उन्हें दिया जाय।  अधि0अभि0 विद्युत बी0के0सिंह को नगर क्षेत्र में विद्युत अभियान हर मोहल्लें में चलाने का निर्देश दिया। डी0एफ0ओ0 ए0के0सिंह को निर्देशित किया कि डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम में सेन्टजांस के बच्चों द्वारा वृक्षारोपण कराने की व्यवस्था करें। जिलाधिकारी ने नगर में चल रहे अतिक्रमण अभियान को निष्पक्ष रूप से चलाने के लिए तैनात नगर मजिस्ट्रेट  रामनरेश पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सर्वजीत शाही को निर्देश के साथ कि अपर जिलाधिकारी राधेश्याम को अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों का प्रभारी अधिकारी बनाया है। कोई व्यक्ति स्वयं मिलकर अथवा उनके मो0नं0 9554417649 पर सूचना दे सकता है। जिलाधिकारी ने नगर के चैराहों के सौन्दर्यीकरण के लिए वाराणसी से आर्कीटेक्ट के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। जिला खाद्य अभिहित अधिकारी,श्रम विभाग ,बाट-माप को अभियान चलाने का निर्देश दिया।

Related

खबरें 882338981428021390

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item