ट्रेन के चपेट मे आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_353.html
जलालपुर (जौनपुर) वाराणसी जफराबाद रेल प्रखंड पर नेवादा डीहवा गाव के रेलवेफाटक के समीप ट्रेन की चपेट मे आने से 60 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयी बताया जाता है कि शनिवार को लगभग 11 बजे दिन मे अज्ञात व्यक्ति साइकिल लेकर नेवादा डीहवा गाव के समीप रेलवे लाइन पार कर रहा था कि तभी वाराणसी से आ रही दुन एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट मे आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया

