चाउमीन बनाते समय किचन में लगी आग दो सगी बहनो की मौत
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_154.html
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के रसूलाबाद मोहल्ले में आग की चपेट में आने से दो सगी बहनो की मौत हो गयी। यह हादस उस समय हुआ जब स्कूल से लौटने के बाद दोनो बहने नाश्ते के लिए किचन में चाउमीन बना रही थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हादसा गैस रिसाव के कारण हुआ होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर हाय रसूलाबाद मोहल्ले के निवासी रमेश अग्रहरी की 17 वर्षिय पुत्री आचल और 16 वर्षिय अंकिता मोहम्मद हसन इण्टर कालेज में 11 वीं की छात्रा है। आज दोनो बहने स्कूल से लौटने के बाद नाश्ते के लिए चाउमीन बना रही थी इसी बीच गैस रिसाव के कारण किचन में आग लग गयी। जब तक घर वाले और आसपास के लोग कुछ कर पाते तब तक दोनो की मौत हो गयी। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस नें दोनो लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और यह भी जांच कर रही है कि आग कैसे लगी।
