नये एसपी ने सम्भाला कार्य भार ,कहा अपराधियो को बख्शा नही जायेगा
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_582.html
जौनपुर के नये पुलिस के कप्तान बबलू कुमार ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पहले उन्होने अपने अधिकारियो थानेदारो और स्टाफ से साथ बैठक किया उसके बाद अपने कार्यालय में बैठकर कर जनता की शिकायत सुनी। दिन में एक बजे वे पत्रकारो से बातचीत किया। पत्रकार वार्ता में एसपी ने कहा कि यहां पर जमीनी विवाद जादा है मेरी कोशिश है कि जमीनी विवाद समाधान दिवस में निपटा दिया जाय और प्रोफेसनल अपराधियों पर कड़ी निगार रखी जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि फरियादियों का मामला थाने पर ही निपटा दिया जाय जिससे उन्होन दर दर ठोकरे न खानी पड़े।

