गो हत्या के खिलाफ जनता ने खोला मोर्चा , गो तस्करो की फूंक दिया ट्रक पुलिस बनी मूक दर्शक

 गो तस्करी रोकने में नाकाम रही जौनपुर पुलिस के कारण आखिरकार आज जनता ने खुद कानून को हाथ में लेते हुए गो तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज सूर्य की पहली किरण निकले से पूर्व ही आक्रोशित जनता नें पांच वाहनों में लादकर पश्चिम बंगाल ले जायी जा रही गाय से लदी वाहनों को रोक लिया। उसके शाहगंज कोतवाली को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन ट्रको को छोड़ दिया दो वाहनों को थाने ले आयी यहां पर एक ट्रक पर लदे 3 गाय की मौत की खबर जनता आक्रोशित होकर पुलिस के सामने ही ट्रक को तोड़ फोड़ कर आग के हवाले कर दिया।
 जौनपुर जिले का शाहगंज तहसील क्षेत्र गो तस्कारों का चारागाह बन गयी है। इस इलाके से प्रतिदिन सैकड़ो गाये विभिन्न वाहनों पर लादकर पश्चिम बंगाल भेजी जा रही है। यह महापाप का धंधा कुछ स्थानीय सफेदपोश नेता और पुलिस की संरक्षण में ही हो रहा है। आये दिन हादसे का शिकार होकर मवेशियों से लदे वाहन पलटने से गायो की मौत हो रही है। हादसे के शिकार वाहनों को पुलिस अपने कब्जे में लेने के बाद अज्ञात गो तस्करो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी पीठ खुद थपथपा लेती है। मंगलवार की भोर में आज एक बार फिर पांच वाहनो पर लादकर दर्जनों गायों को पश्चिम बंगाल भेजी जा रही थी। रास्ते में भादी गांव के पास दो वाहन कीचड़ में फस गये। सभी वाहनों के चालक दोनो ट्रको को निकालने का प्रयास कर रहे थे। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने गाडि़यों में गाय देखकर भड़क गये। आक्रोशित जनता ने सभी को रोक के बाद पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस नें तीन वाहनो को छोड़ दिया और दो वाहनों को कोतवाली के पास रेलवे माल गोदाम लेकर आ गयी। वाहनो से गायो को उतारा गया तो दो गयों की मौत हो गयी थी। पुलिस द्वारा तीन ट्रको को छोड़ने और गायों की मौत से जनता भड़क गयी। पुलिस के सामने ही ट्रक को तोड़ने फोड़ने के बाद आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस पैसा लेकर गाडि़यों को पास कराती है।

Related

खबरें 4136657037770986182

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item