बदमाशों ने दवा व्यवसायी से ढाई हजार रूपये लूटा
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_602.html
खेतासराय(जौनपुर)।खेतासराय-खुटहन मार्ग पर खुदौली वन विहार के पास
शुक्रवार की रात्रि सशस्त्र पल्सर सवार बदमाशों ने तमन्चे के बल पर एक दवा
व्यवसायी से ढ़ाई हजार रूपये लूट लिए।हैरत की बात यह है कि घटना से कुछ मिनट
पहले पुलिस उसी मार्ग पर जबर्दस्त बाइक चेकिंग कर रही थी। फिर भी बदमाश
पुलिस को धता देकर अपने मकशद में कामयाब हो गए। सूचना पाकर जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती बदमाश फरार हो चुके थे।
खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर गाँव निवासी जावेद उर्फ सफीउल्लाह की
खेतासराय में न्यू जनता मेडिकल स्टोर के नाम से दवा की दुकान है। रात 9 बजे
दुकान बन्द करके वह बाइक से घर जा रहे थे। खुदौली स्थित वन विहार के पास
पल्सर सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। बदमाशों की संख्या तीन
थी। उनमें से एक ने दवा व्यवसायी पर तमन्चा तान दिया। और उनके पास से लूट
कर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने थाने पहुंकर लिखित तहरीर दी
