अधूरे कार्यो को शीघ्र पूरा किया जाय

 जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में आज अपरान्ह कलेक्ट्रेट  सभागार में मुख्यमंत्री विकास कार्यक्रमों की विभागवार गहन समीक्षा किया। सभी कार्यदायी संस्थाओं को अधूरे पड़े कार्यों को गुणवत्तायुक्त ,निर्धारित समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्थाओं को कराये गये कार्यों के बोर्डों पर अन्य द्वारा अपना प्रचार चस्पा करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। कल्याणकारी विभागों से खाता नम्बर गलत पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। विधवा,  वृद्धा पेंशन का सत्यापन करके सी0बी0एस0 खाता के साथ अपात्र का स्पष्ट कारण के साथ तत्काल भेजे। उप निदेशक कृषि आर0के0सिंह ने बताया कि 498 कुन्तल बीज वितरण किया गया है। 75.55 प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनाया गया है। मनरेगा में खण्ड विकास अधिकारी शाहगंज को छोड़कर अन्य द्वारा अच्छी प्रगति न करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया। गत वर्ष सात लाख वृक्ष लगाये गये थे उसका सत्यापन कराने का निर्देश दिया। नौपेड़वा-बटाऊबीर, बटाऊबीर-सिंगरामऊ, जमालापुर-बरसठी तथा मुंगराबादशाहपुर की खराब सड़क के लिए प्रमुख सचिव लो.नि.वि. को पत्र लिखने का निर्देश दिया। सालिड वेस्ट कुल्हनामऊ के अधूरे कार्य के लिए प्रमुख सचिव को पत्र तथा चार दिन में कार्य न शुरू करने के लिए संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। अधि0अभियंता एन0एच0 वाराणसी को जौनपुर शहर के सड़क के गड्ढों को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। राजकीय निर्माण निगम के सहायक अभियंता आर0एन0 यादव को तहसील सभागार के स्टीमेट के साथ ही अन्य कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। नहरों के पानी काटने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। 

Related

खबरें 8319593238727711422

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item