बिजली किल्लत को लेकर बाजार बंद, चक्काजाम

 जौनपुर: जिले में ध्वस्त हो चुकी विद्युतापूर्ति की व्यवस्था दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। बिजली किल्लत से त्रस्त लोगों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। शनिवार को विद्युत अनापूर्ति से आजिज सिरकोनी क्षेत्र के कबूलपुर बाजार में दुकानें बंद कर ढाई घंटे तक चक्का जाम किया गया।
जलालपुर क्षेत्र के चंवरी विद्युत उपकेंद्र पर किसानों ने ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया। बदलापुर में आंदोलनकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में शाहगंज-इलाहाबाद मार्ग पर चक्का जाम कर दुकानें बंद रखी गई। इसी क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में डेढ़ माह पूर्व जले ट्रांसफार्मर को न बदले जाने पर आक्रोश जताया गया।
कबूलपुर बाजार में पिछले कई दिनों से आपूर्ति ठप है। ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। पहले दो चार घंटे मिल रही बिजली अब बिल्कुल ठप है। लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जहां जूं नहीं रेंगा वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी कुछ करने की जरूरत नहीं समझी। कुल मिलाकर स्थिति ऐसी बनी कि बाजार वासियों को पहली बार बाजार बंद, चक्का जाम का कठोर निर्णय लेना पड़ा। चक्का जाम के करीब दो घंटे बाद पहुंचे विधायक शचींद्र नाथ त्रिपाठी ने विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे डा.बीएन यादव, बीडीसी प्रमोद यादव, इफ्तेखार खां, मिताई जायसवाल, रमेश जायसवाल, मो.अकरम आदि से वार्ता कर शीघ्र ही मांगें पूरी होने का भरोसा दिया।

Related

खबरें 3984981322574838622

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item