जिला कांग्रेस कमेटी के उद्घाटन अवसर पर उमड़ी कांग्रेसजनों की भारी भीड़

 जौनपुर। झूठे वादों के सरकार की असलियत दिन-प्रतिदिन खुलती जा रही है और जनता अपने को छला महसूस कर रही है। सरकार एवं संगठन लोकतांत्रिक न होकर गिरोह बन गयी है और हर कोई एक-दूसरे को संशय की नजर से देख रहा है। उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह के नागरिक अभिनन्दन एवं जिला कार्यालय का उद्घाटन करते हुये पूर्व प्रदेश अध्यक्ष/मंत्री अरूण सिंह मुन्ना ने बतौर मुख्य अतिथि कही। नगर के खरका कालोनी मंे खुले कार्यालय के उद्घाटन अवसर की अध्यक्षता करते हुये पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह ने कहा कि आज देश को फिर से कांग्रेस की नीतियों की जरूरत है जिससे देश का भाईचारा एवं सामाजिक संरचना बनी रहे। फिर से एक बार इन्द्रभुवन सिंह के नेतृत्व में जनपद की कांग्रेस कमेटी पुनः जीवित होगी। इसके अलावा पूर्व विधायक प्रतिनिधि राकेश मिश्र सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जिसने भी देश की सभ्यता व संस्कृति को छेड़ने का प्रयास किया, वह इतिहास से ओझल हो गया। कार्यक्रम का संचालन विजय शंकर उपाध्याय एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष नियाज ताहिर शेख, रामचन्द्र मिश्र, चन्द्रशेखर सिंह, राजेन्द्र मिश्र विद्रोही, देवेश उपाध्याय, राजनाथ राम, मोती लाल बिन्द, राधेश्याम पाण्डेय, शीतला प्रसाद पाण्डेय, मो. अख्तर, बब्बी खान, सरफराज हुसैन, विजय प्रताप सिंह, डा. विजय प्रताप सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, इन्द्रसेन श्रीवास्तव, राजकपूर श्रीवास्तव, आनन्द मिश्र, सुरेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व प्रदेश महासचिव एनएसयूआई अनुज विक्रम सिंह पूर्व अध्यक्ष साजिद हमीद, दयासागर राय, उस्मान अली, लालजी यादव, राजेन्द्र यादव, राकेश मिश्र, राम प्रताप सिंह, चन्द्रभान सिंह, ओम प्रकाश, भोलानाथ गुप्ता, नवल किशोर श्रीवास्तव, श्याराम जसंिह, पुष्पा चैबे, शकुंतला शुक्ला, राकेश मिश्र, परवेज अहमद, प्रमोद सोनी, इन्द्रमणि दूबे, बैजनाथ यादव, राम समुझ मिश्र, चक्रपाणि पाण्डेय, हरिश्चन्द्र पाण्डेय महेन्द्र सिंह, अशोक शर्मा, अशोक पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में जिलाध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

Related

खबरें 6191232987728672602

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item