पंडित जी रामलीला समिति की आवश्यक बैठक रविवार को
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_869.html
जौनपुर। ऐतिहासिक पंडित रामलीला समिति टाउन हाल की बैठक 31 अगस्त दिन रविवार को नवदुर्गा शिव मंदिर नखास विसर्जन घाट पर होना सुनिश्चित हुआ है जहां सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित सजावट कमेटियों, सहयोगियों की उपस्थिति अनिवार्य है। इस आशय की जानकारी देते हुये रामलीला समिति के ऐतिहासिक महामंत्री बाबू लाल गुप्ता ने बताया कि उक्त बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि होने के साथ ही रामायण व रामलीला तैयारी समीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष प्रस्तावित था कि रामलीला बाहर की पार्टी से करायी जाय जिस पर सभी का अनुमोदन हो गया है। श्री गुप्ता ने सभी सम्बन्धित लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।
