जन-धन योजना से किया जा रहा है लोगों को लाभान्वितः आदित्य
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_948.html
जौनपुर। हमारी शाखा द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अन्तर्गत 530 आवेदन पत्र जमा किया गया है। साथ ही 161 खातेदारों को खाता नम्बर भी आवंटित कर दिया गया है। उक्त बातें भारतीय स्टेट बैंक की शाहगंज शाखा के प्रबंधक आदित्य भूषण ने कही। शनिवार को बैंक में उमड़ी भीड़ के दौरान उन्होंने बताया कि योजना से सम्बन्धित जानकारी ग्राहकों को दिया जा रहा है। श्री भूषण ने बताया कि इस योजना को साकार करने के लिये रामफेर, रामचन्द्र, शिवसागर, विक्रम, मनोज, जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित लोगों का सहयोग सराहनीय है। वहीं दूसरी ओर नगर के शाहपंजा मार्ग पर स्थित इन्द्रा इण्टरप्राइजेज पर भी लगभग सैकड़ों ग्राहकों का खाता प्रतिदिन खोला जा रहा है।
