
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के गठाना गांव निवासी राम कृपाल शर्मा 35 वर्ष पुत्र फेकू शर्मा की बीती रात करेंट लगने से मौत हो गयी जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर अंतिम संस्कार कर दिया। बताया गया कि उक्त युवक बीती रात लगभग 11 बजे पंखा का मरम्मत कर रहा था कि लाइट आ जाने से वह गम्भीर रूप से झुलस गया। इसकी जानकारी होने पर परिजन उसे उपचार हेतु गभिरन बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दुर्घटना की जानकारी दिये बगैर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।