आमरण अनशन पर बैठे युवक के समर्थन में आगे आये बाजारवासी

अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके अनशनकारी को दिया समर्थन
    जौनपुर। आमरण अनशन के 11वें दिन उग्र होकर रामपुरवासियों ने अनशन के समर्थन एवं समस्याओं के विरोध में गुरूवार को बाजार बंद रखा जिसके चलते लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ा। बंद का काफी असर रहा जिसके चलते सिर्फ इक्का-दुक्का दुकानें ही खुली रहीं। वहीं दूसरी तरफ बाजार के कठवतिया मोड़ पर दो ट्रकों के धंसने से रात से ही जाम लगा रहा तथा इसी के चलते वाहनों की लम्बी कतारें लगी रहीं। गुरूवार को भोर से ही लगा जाम दोपहर 3 बजे तक लगा रहा जिसके चलते काफी समस्याएं झेलनी पड़ीं। बता दें कि बीते 29 जुलाई से रामपुर बाजार निवासी गुफरान मुनव्वर ‘बबलू’ अपने समर्थकों के साथ अपनी 5 सूत्रीय मांगों के साथ आमरण अनशन पर बैठा है। अनशन के 11वें दिन गुरूवार को भी कोई परिणाम न निकलने से बाजारवासी भी उग्र हो गये और विरोध में पूरे बाजार को बंद कर दिये। इस मौके पर कहा गया कि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी आये और समस्याओं से निजात दिलाये। हालांकि बुधवार को उपजिलाधिकारी मडि़याहूं रामकेश यादव सहित लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीबी गुप्ता आये थे लेकिन अनशनकारी ने उनके आश्वासन को ठुकराते हुये लिखित आश्वासन की मांग किया था जो वे नहीं दे सके। फिलहाल आज दुकानें बंद कराने में कहीं-कहीं छिटपुट झड़पें भी हुईं। इस दौरान अनशनकारी ने कहा कि मांगें पूरी न होने पर जनता सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेगी। उन्होंने प्रशासन-शासन पर तानाशाही का आरोप भी लगाया। इस अवसर पर प्रवीण मिश्रा, भोरिक सोनकर, विनोद जायसवाल, दाताराम तिवारी, बैजनाथ यादव, अकबर, लालचन्द्र सोनकर, अब्दुल करीम सहित सैकड़ों बाजारवासी उपस्थित रहे।

Related

खबरें 8757450329205076664

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item