दूसरे दिन भी चला अभियान, अतिक्रमण कराये गये ध्वस्त
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_864.html
जौनपुर। नगर में आये दिन लगने वाली जाम की समस्या के मद्देनजर गम्भीर जिलाधिकारी सुहास एलवाई के सख्त निर्देश पर चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन गुरूवार को भी अभियान को अंजाम दिया गया जिसके क्रम में नगर के कोतवाली चैराहे से चली जेसीबी ने सैकड़ों दुकानों, घरों के सामने किये गये अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। नगर के कोतवाली चैराहे से हरलालका रोड, मखदूम शाह अढ़न गली, नवाब युसूफ रोड, सब्जी मण्डी मार्ग पर नगर मजिस्टेªट राम नरेश पाठक के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। हालांकि एकाध जगह टीम को विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन उसको नजरअंदाज करते हुये टीम आगे बढ़ गयी। प्रातः साढ़े 11 बजे से चला अभियान दोपहर 3 बजे तक चला। टीम में नगर मजिस्टेªट रामनरेश पाठक, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ल के अलावा शहर कोतवाल चन्द्रभूषण सिंह सहित तमाम उपनिरीक्षक, पुलिसकर्मी मौजूद रहे।