
जौनपुर। जनपद के पंवारा क्षेत्र के सरावां गांव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर गुरूवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व लक्ष्मीबाई बिग्रेड के कार्यकर्ताओं ने नोबेल पुरस्कार विजेता गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की 73वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती एवं अगरबत्ती जलाने के साथ ही दो मिनट का मौन रखकर गुरूदेव टैगोर को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात् अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता श्री टैगोर ने जहां भारत के राष्ट्रगान की रचना किया, वहीं शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थपना करके शिक्षा को बढ़ावा दिया। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर धरम सिंह, अनिरूद्ध सिंह, मैनेजर पाण्डेय, हरवंश कौर सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।