202 कालेजों पर बकाया है पूर्वाचल विश्वविद्यालय का फीस का सात करोड़

  जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय के 202 कालेजों पर परीक्षा शुल्क का सात करोड़ रुपया बकाया है। यह परीक्षा शुल्क वर्ष 2013-14 की मुख्य परीक्षा की फीस है। विश्वविद्यालय की तरफ से पत्र जारी कर 20 सितंबर तक इन कालेजों को बकाया जमा करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर अंकपत्र रोकने की तैयारी की जा रही है।
विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी जिलों के 475 में से 202 महाविद्यालयों ने समय से विश्वविद्यालय में परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया। इसके बाद भी विश्वविद्यालय ने छात्रों का भविष्य देखते हुए परीक्षा करा ली। परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय में जमा न करने वालों में सर्वाधिक आजमगढ़, गाजीपुर के कालेज शामिल है। विश्वविद्यालय प्रशासन इतनी मोटी भरकम बकाया धनराशि को जमा कराने के लिए कालेजों को कड़ा पत्र भेज रहा है। शीघ्र फीस शुल्क जमा न कराने पर परीक्षा परिणामों को रोकने की चेतावनी भी जारी कर दिया है। अब सवाल खड़ा होता है कि विश्वविद्यालय में निर्धारित समय पर फीस जमा न करने पर प्रवेश पत्र व जांच पत्र नहीं भेजा जाता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैसे अनदेखी किया इसका जवाब किसी के पास नहीं है। इस बाबत परीक्षा विभाग के अधीक्षक विनोद तिवारी ने बताया कि 202 कालेजों द्वारा परीक्षा शुल्क का सात करोड़ रुपये बकाया है। जिसको 20 सितंबर तक जमा करने के लिए कालेजों को पत्र जारी किया गया है। 

Related

खबरें 2185097059720231016

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item