अपनी मासूम बेटी को पत्थर पर पटकने वाली महिला पति समेत गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2014/09/blog-post_1.html
जौनपुर । जफराबाद थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में पुलिस व लेखपाल की मौजदूगी में अपनी मासूम बच्ची को पत्थर पटकने के मामले में पुलिस ने आरोपी माँ के खिलाफ गैर हत्या करने की कोशिश का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
मालूम हो कि रविवार को जफराबाद कस्बे से सटे शाहबड़ेपुर में नाला निर्माण का लगातार विरोध कर रहे दुर्वासा यादव के घर लेखपाल, सिपाही व महिला सिपाही अनीता मौर्या पहुंची। नाप-जोख शुरू करते ही दुर्वासा की पत्नी सोनी आक्रामक हो गई। उसने महिला सिपाही को मारा-पीटा तथा उसका बाल पकड़कर नोच लिया और हाथ में दांत से काटा। यह स्थिति देख लेखपाल व सिपाही लौट गए।
करीब चार बजे थानाध्यक्ष भारी संख्या में महिला फोर्स लेकर पहुंचे और पुन: कार्रवाई शुरू करना ही चाहे कि सोनी ने क्रोध में अपनी चार वर्ष की बच्ची रागिनी को सामने पत्थर पर पटक दिया था । वह गंभीर रूप से घायल हो गई। फोर्स एक बार फिर पीछे हटना पड़ा था । घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस मामले में थानाध्यक्ष जफराबाद दिनेश कुमार मिश्रा ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला सोनी यादव पत्नी दुर्वासा यादव निवासीनी मुस्तफाबाद थाना जफराबाद को मु0अ0सं0 415/14, धारा 308 भादवि पंजीकृत दिनांक 31.08.2014 को शाम 04.30 बजे महिला आरक्षीयों की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया। पैमाईश के दौरान इसके पति दुर्वासा यादव द्वारा भी सरकारी कार्य में बाधा पहुचांना तथा मारपीट करने का आरोप है जिसके सम्बन्ध में इन्द्राज लेखपाल तहसील सदर जौनपुर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 771/14, धारा 323,504,353,324 भादवि पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त दुर्वासा यादव को गिरफ्तार किया गया। थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही के बाद आज दोनों को सम्बन्धित न्यायालय हेतु भेजा गया।
मालूम हो कि रविवार को जफराबाद कस्बे से सटे शाहबड़ेपुर में नाला निर्माण का लगातार विरोध कर रहे दुर्वासा यादव के घर लेखपाल, सिपाही व महिला सिपाही अनीता मौर्या पहुंची। नाप-जोख शुरू करते ही दुर्वासा की पत्नी सोनी आक्रामक हो गई। उसने महिला सिपाही को मारा-पीटा तथा उसका बाल पकड़कर नोच लिया और हाथ में दांत से काटा। यह स्थिति देख लेखपाल व सिपाही लौट गए।
करीब चार बजे थानाध्यक्ष भारी संख्या में महिला फोर्स लेकर पहुंचे और पुन: कार्रवाई शुरू करना ही चाहे कि सोनी ने क्रोध में अपनी चार वर्ष की बच्ची रागिनी को सामने पत्थर पर पटक दिया था । वह गंभीर रूप से घायल हो गई। फोर्स एक बार फिर पीछे हटना पड़ा था । घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस मामले में थानाध्यक्ष जफराबाद दिनेश कुमार मिश्रा ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला सोनी यादव पत्नी दुर्वासा यादव निवासीनी मुस्तफाबाद थाना जफराबाद को मु0अ0सं0 415/14, धारा 308 भादवि पंजीकृत दिनांक 31.08.2014 को शाम 04.30 बजे महिला आरक्षीयों की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया। पैमाईश के दौरान इसके पति दुर्वासा यादव द्वारा भी सरकारी कार्य में बाधा पहुचांना तथा मारपीट करने का आरोप है जिसके सम्बन्ध में इन्द्राज लेखपाल तहसील सदर जौनपुर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 771/14, धारा 323,504,353,324 भादवि पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त दुर्वासा यादव को गिरफ्तार किया गया। थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही के बाद आज दोनों को सम्बन्धित न्यायालय हेतु भेजा गया।

