डीएम साहब मै जिन्दा हूँ ..........................

 जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय कौतुहल मच गया जब एक साधु अपने सीने पर मैं जिन्दा हूं का बोर्ड चस्पा किये हुए डीएम के जनता दरबार में उपस्थित हुआ। लोग हैरानी से उसे देखते रह गये। उसने जिलाधिकारी को पत्र दिया है कि उसे मृत दिखाकर उसके सगे भाईयो ने उसके हिस्से की जमीन को अपने नाम करा लिया है।
जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद यह साधु गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के निशान गांव का रहने वाला राम बचन है। यह पूंजा पाठ कर अपना जीवन यापन करता है। इसी सिलसिलें में कई महीने घर से बाहर रहता है। इसी का फायदा उठाते हुए उसके भाईयों नें सरकारी कागजों पर मृत घोषित कराकर  इसके हिस्से की जमीन को भाईयों ने हड़प लिया है। अब यह अपने आप को जीवित साबित करने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है। राम बचन छः माह पूर्व इस बात की जानकारी डीएम से लेकर सीएम तक दिया लेकिन आज तक यह जिन्दा नही हो सका है। उसने अपने भाईयो से अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा कि वे लोग धमकी देते है कि अभी तुम कागज पर ही मरे हो अगर जिन्दा होने की कोशिश किया तो सचमुच तम्हे मार दूंगा।  
 डीएम ने इस मामले की जांच एसडीएम केराकत को सौप दिया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई  ने बताया कि जल्द से जल्द जांच कराकर राम बचन का हक दिलाया जायेगा साथ इस मामले में दोषियों को बख्शा भी नही जायेगा।  

Related

खबरें 803325854969153760

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item