मंगलवार को मनाया जायेगा क्षेमजी का 93 वां जन्म दिन
https://www.shirazehind.com/2014/09/93.html
जौनपुर। प्रख्यात कवि एंव हिन्दी के साहित्यकार स्व0 श्रीपाल सिंह क्षेम का 93 वां जन्म दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जौनपुर पत्रकार संघ में मनाया जायेगा। कार्यक्रूम के मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ के सांसद कुवंर हरिबंश सिंह होगे। उक्त आशय की जानकारी क्षेम जी पुत्र शशिमोहन सिंह क्षेम देते हुए जनपद वासियों को उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।

