स्कूल की जीप पलटी पांच छात्र घायल
https://www.shirazehind.com/2014/09/blog-post_39.html
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुदहू मोड़ पर बच्चों को स्कूल ले जा रही बोलेरो जीप पलटने से पांच छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गये। सभी को समुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार बाद वापस घर भेज दिया गया। उधर इस बात की जानकारी मिलते ही बच्चों के अभिभावको के होश ही उड़ गये। आनन फानन में सभी बच्चों के मां बाप अस्पताल पहुंचे वहां पर अपने अपने बच्चों को सुरक्षित देखकर राहत की सांस लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुदहू गांव में चल रही विज्ञान संजीवनी कालेज की बोलेरो जीप आज सूबह आठ बजे करीब 10 बच्चो को लेकर स्कूल जा रही थी। गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण कुदहू मोड़ पर अनियंत्रीत होकर पलट गयी। जिसमें रक्षा तिवारी पुत्री मनोज तिवारी 13 वर्ष निवासी पवारा अमन पटेल पुत्र दिनेश 7 वर्ष ग्राम नाथुपुर पवारा अभिषेक पटेल पुत्र दिनेश 12 वर्ष निवासी नाथूपुर पवारा आर्यन मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा 11 वर्ष हिम्मतपुर पवारा शशांक मिश्रा पुत्र सुरेश मिश्रा 14 वर्ष निवासी हिम्मतपुर पवारा बुरी तरह से जख्मी हो गये। अनन फानन में सभी को मुंगराबादशाहपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने इलाज कर सभी को वापस घर भेज दिया।

