ब्रेकिगं न्यूज: सेंट पैट्रिक स्कूल बस पलटी चालिस बच्चे घायल

 जौनपुर लाईनबाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया के पास एक स्कूल की बस पलटने से अफरातफरी मच गयी है। सभी बच्चों को स्थानीय जनता के सहयोग से बस से बाहर निकाला जा रहा है। इस वारदात में तीन दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए है ।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिन में करीब दो बजे सेट पैक्ट्रिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल की बस यूपी 62 टी 1069  करीब चालिस बच्चों को घर पहुंचाने के लिए निकली थी अभी वह चंद्र कदम ही चल पायी थी कि सिपाह रेलवे क्रासिंग के पास ओवर टेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गहरे खाई में जा गिरी। बस खाई में पलटने से बच्चों की चिख पुकार पूरे इलाके में सुनाई देने लगी। आनन फानन में स्थानीय नागरिक राहगीर और स्कूल प्रशासन के लोग बच्चों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। कई बच्चों के हाथ टूट गये है कईयो के सिर में गम्भीर चोटे आयी है। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उधर बस पलटने की घटना की जानकारी होते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के होश उड़ गये। उधर राज्यपाल का कार्यक्रम छोड़कर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गये। स्वास्थ विभाग की टीम दर्जनों एबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने अपने घायल बच्चों को लिपटकर रो पड़े। उधर मौके पर मौजूद तमाम समाज सेवी लोग बच्चों से उनके गार्जियन का नम्बर लेकर बच्चों से बता करा रहे थे मौके पर मौजूद छात्रों के गार्जियन ने एक तरफ से स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए बताया कि खटारा बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर ले आया जाता है।

Related

खबरें 3428141106829029423

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item