मुख्यमंत्री के लिए मंच , माइक और माला तैयार
https://www.shirazehind.com/2014/09/blog-post_280.html
जौनपुर। कल यूपी के मुख्यमंत्री जौनपुर में मेडिकलकालेज की अधार शिला
रखने के लिए आ रहे है। सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन
ने पूरी ताकत झोक दिया है। हेलीपैड से लेकर मंच माईक और माला की मुक्कमल
व्यवस्था कर लिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से आस पास के जनपदो से पुलिस और
पीएसी के जवान भी बुला लिए गये। आज देर शाम रिहसल भी जिलाधिकारी डीआईजी
एसपी सहित तमाम आलाधिकारियों ने किया है। उधर सपा कार्यकत्र्ताओं ने इस
कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोक दिया है।