प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

केराकत (जौनपुर): एडी बेसिक वाराणसी विजय कुमार मिश्र ने बुधवार को केराकत तहसील क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच में खामियां मिलने पर प्रधानाध्यापक व शिक्षकों का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। मिड-डे मील का घटिया भोजन होने पर नाराजगी जताई।
श्री मिश्र केराकत विकास खंड के प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल महादेवा पहुंचे। निरीक्षण के समय यह पाया कि खराब भोजन होने के कारण 35 बच्चों में 21 ने नहीं खाया। पूछने पर बच्चों ने बताया कि कई दिनों से घटिया भोजन होने के कारण हम लोग नहीं खा रहे हैं। इतना ही नहीं मीनू में कढ़ी चावल बनना था किंतु खिचड़ी बनी थी। इसी प्रकार जूनियर हाईस्कूल महादेवा में शैक्षिक गुणवत्ता काफी खराब पाई गई। हिंदी के अध्यापक द्वारा गलत प्रश्न पर भी सही का निशान लगा दिया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक को चेतावनी दिया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय महादेवा के प्रधानाध्यापक रामलाल यादव व खंड शिक्षा अधिकारी बसंत कुमार तथा एमडीएम के जिला समन्वयक अरुण कुमार तथा संबंधित प्रधान को बुलाकर भोजन को चखाया। इसके बाद उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए प्रधानाध्यापक रामलाल को विद्यालय में साफ-सफाई न होने तथा शौचालय में व्याप्त गंदगी को लेकर भी कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस व प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।
इसी प्रकार डोभी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय गोठौली के निरीक्षण में काफी खामी नजर आई। यहां शैक्षिक गुणवत्ता काफी खराब थी। कक्षा दो के बच्चे 100 तक की गिनती नहीं बता पाए। यहां तक कि निरीक्षण के समय एक कक्ष में प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र बैठकर बातें कर रहे थे। एडी बेसिक ने फटकार लगाते हुए सहायक अध्यापक सोहन लाल की अनुपस्थिति को भी संज्ञान में लेते हुए वेतन रोकने का आदेश दिया।

Related

खबरें 6128140377795273036

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item