भोजपुरी अकादमी की स्थापना पर जनपद के कलाकारों ने जतायी खुशी
https://www.shirazehind.com/2014/09/blog-post_37.html
जौनपुर। पिछले काफी दिनों से चली आ रही मांग पर सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा गत दिवस भोजपुरी अकादमी की स्थापना से जनपद के कलाकारों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इसी को लेकर सोमवार को नगर के नखास स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर पर जनपद के सभी कलाकार एकत्रित हुये जहां एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताते हुये मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। इस मौके पर कलाकारों ने कहा कि भोजपुरी अकादमी की स्थापना से भोजपुरी सहित भोजपुरी कलाकारों के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा तथा इससे जुड़े लोगों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर भी मिलेगा। भोजपुरी गायक रविन्द्र सिंह ज्योति के अथक प्रयास एवं लगन से सभी भोजपुरी कलाकारों में जोश व उत्साह व्याप्त हो गया है। इसके लिये श्री ज्योति सहित सभी कलाकारों ने मुख्यमंत्री श्री यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अकादमी की स्थापना के बाद छायी खुशी को लेकर आज एकत्रित हुये कलाकारों में रतन मिश्र, पंकज सिन्हा, सलमान शेख, गुलाब राही, अभिनेता आशीष माली, आशीष पाठक, पारूल नन्दा, गोलू, इम्तियाज सागर, सुनील चार्ली, मन्तोष पाण्डेय प्रमुख रहे।
