भोजपुरी अकादमी की स्थापना पर जनपद के कलाकारों ने जतायी खुशी

 जौनपुर। पिछले काफी दिनों से चली आ रही मांग पर सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा गत दिवस भोजपुरी अकादमी की स्थापना से जनपद के कलाकारों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इसी को लेकर सोमवार को नगर के नखास स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर पर जनपद के सभी कलाकार एकत्रित हुये जहां एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताते हुये मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। इस मौके पर कलाकारों ने कहा कि भोजपुरी अकादमी की स्थापना से भोजपुरी सहित भोजपुरी कलाकारों के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा तथा इससे जुड़े लोगों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर भी मिलेगा। भोजपुरी गायक रविन्द्र सिंह ज्योति के अथक प्रयास एवं लगन से सभी भोजपुरी कलाकारों में जोश व उत्साह व्याप्त हो गया है। इसके लिये श्री ज्योति सहित सभी कलाकारों ने मुख्यमंत्री श्री यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अकादमी की स्थापना के बाद छायी खुशी को लेकर आज एकत्रित हुये कलाकारों में रतन मिश्र, पंकज सिन्हा, सलमान शेख, गुलाब राही, अभिनेता आशीष माली, आशीष पाठक, पारूल नन्दा, गोलू, इम्तियाज सागर, सुनील चार्ली, मन्तोष पाण्डेय प्रमुख रहे।

Related

खबरें 8132498548146184613

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item