सूचना 15 तक कोषागार को उपलब्ध कराया जायः डीएम
https://www.shirazehind.com/2014/09/15.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने केन्द्रीय स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन योजना के अन्तर्गत कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को अवगत कराया है कि केन्द्रीय स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशनरांे/पारिवारिक पेंशन का भुगतान राज्य कोषागार के स्थान पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के माध्यम से किया जायेगा जिसके लिये एक प्रपत्र निर्धारित कर प्रेषित किया गया है जिसमेें आपके स्तर से सूचना भरकर उपलब्ध कराने के पश्चात् तत्सम्बन्धी सूचना शासन को प्रेषित की जानी है। केन्द्रीय स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन कोषागार से प्राप्त करने वाले पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर उक्त प्रपत्र कोषागार से प्राप्त कर सकते हैं तथा उक्त प्रपत्र पर सूचना भरकर अनिवार्य रूप से 15 सितम्बर तक कोषागार को उपलब्ध कराना आवश्यक है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने अनुरोध किया कि कोषागार से केन्द्रीय स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनर/पारिवारिक पेंशन उक्त निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे शासन को तद्सम्बन्धी सूचना प्रेषित की जा सके।
