राष्ट्रपति से सम्मानित होने शिक्षक लल्लन उपाध्याय दिल्ली हुये रवाना
https://www.shirazehind.com/2014/09/blog-post_99.html
जौनपुर। 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मान पाने के लिये प्रधानाध्यापक लल्लन उपाध्याय सोमवार को दिल्ली के लिये रवाना हो गये। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित सिंह अपने समस्त साथियों सहित उनके विद्यालय के स्टाफकर्मियों के साथ प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर पर श्री उपाध्याय का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। साथ ही उनको तिलक लगाकर शुभकामना देते हुये उन्हें विदा किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सह समन्वयक सुशील उपाध्याय, अनुपम श्रीवास्तव, पलकधारी प्रजापति, राजेन्द्र प्रसाद यादव, चन्द्र प्रकाश उपाध्याय, मृत्युंजय सिंह, अनुज सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

