फर्जी डीडी लगाकर टाटा सफारी ,हुडई और स्वीफट डिजायर गाड़ी उठा ले गये जाल साज

 जौनपुर। नगर बाजिदपुर तिराहे पर फर्जी एलएनटी का दफ्तर खोलकर जालसाज तीन मोटर ऐजेन्सियों को करीब पचास लाख रूपये का चुना लगाकर चम्पत हो गये। जब इस बात की जानकारी ऐजेन्सी मालिको को हुई तो सबके पैरो तले जमीन ही खिसक गई। आनन फानन में सभी ने एक साथ एसपी से मिलकर शिकायत दर्ज करायी है।
मिली जानकारी के अनुसार बाजिदपुर तिराहे पर एक होटल में एलएनटी का दफ्तर करीब एक माह पहले खुला था। इस कम्पनी के अधिकारियों नें कुत्तुपुर तिराहे पर स्थित मारूती एजेंसी से स्वीफट डिजायर गाड़ी का कोटेशन लिया पांच दिन पूर्व दो गाडि़यों को खरीदने के लिए 15 लाख रूपये का स्टेट बैंक की डीडी देकर एक गाड़ी लेकर चले गये दूसरी गाड़ी बाद में लेने को कहा था। आज जब डीडी को बैंक ने फर्जी  घोषित कर दिया तो मारूती के कर्मचारियों ने बाजिदपुर तिराहे पर स्थित एलएनटी के दफ्तर पहुंचे तो वहां से आफिस ही नदारत मिली। अधिकारियों ने होटल मालिक से बात किया तो वहां पर मौजूद मैनेजर बात ही करने को तैयार नही था। इसी बीच हुडई और टाटा मोटर्स के मैनेजर मालिक भी पहुंचकर बातया कि फर्जी डीडी लगाकर एक हुडई और एक टाटा सफारी गाड़ी ले गये है। मारूती ऐजेन्सी मालिक नन्हे लाल ने बताया कि हम लोग होटल मालिक से उसका पता ठीकाना पुछा तो उन्होने कुछ नही बताया। उसके बाद हम लोग एसपी से मिलकर शिकायत दर्ज करायी है। 

Related

खबरें 2669019210937504983

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item