महिला आयोग की सदस्य ने की समीक्षा
https://www.shirazehind.com/2014/09/blog-post_496.html
जौनपुर। आज निरीक्षण भवन में शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश में पहली बार बीस जनपदों में एक साथ महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडि़त महिलाओं की घटनाओं की जनसुनवाई एवं समीक्षा डा0 रेहाना सिद्दीकी सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गंगाराम, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव,पी0डी0 सत्येन्द्रनाथ चैधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अलका भटनागर, प्र0जिला प्रोबेशन अधिकारी एस0एन0सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय, सूचनाधिकारी के0के0त्रिपाठी, महिला थानाध्यक्ष भानुप्रिया आदि उपस्थित रहे। जन सुनवाई में साधना श्रीवास्तव,शकुन्तला त्रिपाठी, किरन मौर्या, राधिका देवी,राजकला देवी, मैकूनिशा हसीना, आरती देवी, प्रज्ञा, शशिकला, रेहाना, अर्चना,शशिकला यादव, रेनू यादव, पुष्पा चैरसिया, स्वाति सिंह, हेमलता, नायला, निशा देवी, चन्द्रावती देवी, प्रभावतीदेवी, हीरावती देवी, मेहरूनीशा, तबस्सुम बानों, चन्द्रकला देवी आदि के मामलों की सुनवाई की गयी व संबंधित मामलों में पुलिस को तत्काल दूरभाष पर आवश्यक निर्देश दिये गये।कुछ मामलों को उपस्थित पुलिस कर्मियों के सहयोग से तत्काल निपटारा कर दिया गया।