अस्पताल में अधेड़ की हुई मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

  जौनपुर। रामपुर बाजार स्थित एक अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही से एक वृद्ध की गयी जान। अस्पताल के बाथरूम का दरवाजा तोड़कर आधे घण्टे बाद निकाला गया शव जिसको लेकर माहौल गरमा गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बाजार में डा. एके वर्मा का निजी अस्पताल है जहां बीते मंगलवार को क्षेत्र के गंधौना गांव निवासी सेवा लाल 50 वर्ष दर्द से कराहते हुये पहुंचा। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने उसे एकदम ठीक बताया जिसके बाद पीडि़त बाथरूम गया जहां लगभग आधे घण्टे तक बाहर नहीं निकला। लोगों ने जब अंदर से बंद दरवाजा तोड़कर देखा तो वह गिरा पड़ा था। चिकित्सक ने पहुंचकर जांच किया तो उसे मृत घोषित कर दिया। इस मौत को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों ने हंगामा मचा दिया तो अस्पताल के स्टाफकर्मियों ने सभी को डांटकर भगा दिया। जब इस संदर्भ में चिकित्सक डा. वर्मा से सम्पर्क किया गया तो उनसे बात नहीं हो सकी। फिलहाल इसको लेकर क्षेत्र में माहौल काफी गर्म है।

Related

खबरें 98121036446294978

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item