मकान की खुदाई करते समय मिले पुराने आभूषण
https://www.shirazehind.com/2014/09/blog-post_736.html
जौनपुर। रामपुर बाजार में स्थित एक मकान की नींव के खुदाई करते समय चांदी के पुराने आभूषण मिले जिसकी कीमत 1 लाख रूपये बताये गये। मकान स्वामी ने मिले आभूषणों को रामपुर पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार के कठवतिया पड़ाव के पास डा. अवधेश सिंह पुराने मकान को तोड़वा नया बनवा रहे थे कि मंगलवार को जेसीबी से हो रही खुदाई के दौरान मिट्टी का बर्तन मिला जिसमें चांदी के 1 किलो 7 सौ ग्राम पुराने आभूषण मिले। गृहस्वामी द्वारा सूचना देने पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी आभूषणों को अपने कब्जे में ले लिया तथा इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रंजना सचान ने बताया कि मिले समस्त आभूषणों को टेªजरी में जमा कराया जायेगा।