पुलिस ने किया राजेश जमैथा मर्डर केश का खुलासा, पप्पू यादव ने रचा था हत्या की साजिश
https://www.shirazehind.com/2014/09/blog-post_974.html

जौनपुर जिले जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव के निवासी पूर्व उपब्लाक प्रमुख राजेश सिंह को अज्ञात बदमाशो ने बीते 17 सितम्बर की रात गोलीमारकर हत्या कर दी थी। राजेश की हत्या के बाद से पूरे पुलिस महकमे समेत आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी थी। राजेश उत्तर प्रदेश पुलिस के एक बड़े अधिकारी का खासम खास होने के कारण इस मर्डर केश को वर्क आउट करने के लिए वाराणसी रेंज के डीआईजी एस के भगत खुद लगे हुए थे। तकनीकी उपकरण के जरिये और पुरानी दुश्मनी को अधार बनाकर जांच कर रही पुलिस नें एक हफ्ते भीतर तीन अरोपियों आनन्द यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी कदमरसूल हुसेनाबाद थाना लाईनबाजार मनोज सिंह पुत्र मैनेजर सिंह तारापुर कालोनी नगर कोतवाली बृजेश कुमार मौर्या पुत्र पुत्र भोले मौर्य जजेज कालोनी स्थायी पता जमैथा थाना जफराबाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस नें हत्या में प्रयोग किये गये दो असलहे और दो मोटर साईकिल बरामद किया है।
इस हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी आनन्द यादव ने बताया कि राजेश मेरी हत्या करवाना चाहते थे जिसके कारण मैने उन्हे मारने का प्लान बनाया तीन चार दिन उनकी गतिविधियों की रेकी कर अपने काम को अंजाम दिया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रशांत श्रीवास्तव क्राईम ब्रान्च योगेन्द्र बहादुर सिंह क्राईम ब्रांच कण्व कुमार मिश्र क्राईम ब्रांच दिनेश मिश्र थानाध्यक्ष जफराबाद प्रमुख रहे।