टूटी सड़क, कैसे जाएं विन्ध्यधाम
https://www.shirazehind.com/2014/09/blog-post_347.html
जौनपुर : नवरात्रि पर्व के दौरान विन्ध्याचल धाम की यात्रा करने से लोग
कतरा रहे है। जिसका कारण टूटी सड़कें है। जौनपुर-मिर्जापुर रोड पर रामपुर
बाजार में 50 फीट लंबाई में सड़क ढाई फीट गहरे गड्ढे में तब्दील हो गई है।
जिससे प्रतिदिन वहां वाहन फंसने से लोगों को घंटों जाम में फंसना होता है।
रामपुर बाजार में पानी भरा होने के कारण सड़क की गिट्टी उखड़कर गड्ढे में तब्दील हो गई है। जर्जर मार्ग व वाहनों के आवागमन का दबाव पड़ने से रामपुर बाजार में ढाई फिट गहरे गड्ढे में तब्दील सड़क में जलभराव है। अंदाजवश वाहन से लेकर चल रहे चालक गड्ढे में प्रतिदिन फंसते है। नागरिकों का कहना है कि यह स्थिति लगभग एक माह से बनी है। हालत बिल्कुल बदतर हो गई है। जाम लगने से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए विन्ध्यधाम के लिए 15 बसों से बढ़ाकर 25 कर दी है मगर सड़क के दुरुस्त न होने से भारी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। सड़क न बनने पर नवरात्रि में मां के दर्शन करने के लिए भारी कठिनाई का होना तय है।
रामपुर बाजार में पानी भरा होने के कारण सड़क की गिट्टी उखड़कर गड्ढे में तब्दील हो गई है। जर्जर मार्ग व वाहनों के आवागमन का दबाव पड़ने से रामपुर बाजार में ढाई फिट गहरे गड्ढे में तब्दील सड़क में जलभराव है। अंदाजवश वाहन से लेकर चल रहे चालक गड्ढे में प्रतिदिन फंसते है। नागरिकों का कहना है कि यह स्थिति लगभग एक माह से बनी है। हालत बिल्कुल बदतर हो गई है। जाम लगने से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए विन्ध्यधाम के लिए 15 बसों से बढ़ाकर 25 कर दी है मगर सड़क के दुरुस्त न होने से भारी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। सड़क न बनने पर नवरात्रि में मां के दर्शन करने के लिए भारी कठिनाई का होना तय है।