
जौनपुर। लायंस क्लब के साधारण सभा की बैठक संस्थाध्यक्ष सै. मो. मुस्तफा की अध्यक्षता में हुई जहां सामाजिक संस्था जेब्रा द्वारा आगामी 14 दिसम्बर को आयोजित सामूहिक विवाह में सहयोग करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर जोन चेयरमैन डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि समाज में दहेज रहित आदर्श विवाह को बढ़ावा देने एवं धन के अपव्यय को रोकने के उद्देश्य से जेब्रा द्वारा आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह में लोगों को बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिये। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सेठ, राकेश श्रीवास्तव, मनोज चतुर्वेदी, राधेरमण जायसवाल, गोपी चन्द्र साहू, अजय आनन्द, संजय श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, राकेश जायसवाल, डा. एमएम वर्मा, शत्रुघ्न मौर्य, राजन बैंकर, मदन गुप्ता, रामकुमार साहू, नरेश सेठ, डा. संजय सिंह उपस्थित रहे।