युवाओं ने उठाया झाडू फावड़ा रास्ता हुआ साफ

 जौनपुर। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले के कुछ युवाओं ने कैलाशपुर कालोनी में कई वर्षो से व्याप्त गंदगी को साफ करके चकमा दिया है। यह रास्ता करीब 6 फीट चैड़ा था लेकिन कुड़ो की ढ़ेर ने पांच फीट अपने आगोश में ले लिया था। कर्म रास्ते के कारण जहां इस रास्ते से लोग आनजाना नही चाहते थे वही इन कुड़ो से निकलने वाली र्दुगंध आसपास के लोगो का जीना दुश्वार कर दिया था।
 इस सफाई अभियान में मुख्य से रूप पवन श्रीवास्तव संदीप श्रीवास्तव डा0 अमित श्रीवास्तव मंटी श्रीवास्तव नीरज श्रीवास्तव चंदन श्रीवास्तव राज मिश्रा समेत मोहल्ले के दर्जनों युवाओं ने भागीदारी किया। हम आप बताते चले इन युवाओं कोई टीचर है तो काई बहार कम्पनियों में इंजिनियर पद पर कार्यरत है ये लोग यहा दीपावली मनाने के लिए अपने घर आये हुए थे। आप खुद उस तस्वीर को देख सकते है सफाई से पहले और बाद की तस्वीर

Related

खबरें 132448429534696004

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item