युवाओं ने उठाया झाडू फावड़ा रास्ता हुआ साफ
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_894.html
जौनपुर। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले के कुछ युवाओं ने कैलाशपुर कालोनी में कई वर्षो से व्याप्त गंदगी को साफ करके चकमा दिया है। यह रास्ता करीब 6 फीट चैड़ा था लेकिन कुड़ो की ढ़ेर ने पांच फीट अपने आगोश में ले लिया था। कर्म रास्ते के कारण जहां इस रास्ते से लोग आनजाना नही चाहते थे वही इन कुड़ो से निकलने वाली र्दुगंध आसपास के लोगो का जीना दुश्वार कर दिया था।
इस सफाई अभियान में मुख्य से रूप पवन श्रीवास्तव संदीप श्रीवास्तव डा0 अमित श्रीवास्तव मंटी श्रीवास्तव नीरज श्रीवास्तव चंदन श्रीवास्तव राज मिश्रा समेत मोहल्ले के दर्जनों युवाओं ने भागीदारी किया। हम आप बताते चले इन युवाओं कोई टीचर है तो काई बहार कम्पनियों में इंजिनियर पद पर कार्यरत है ये लोग यहा दीपावली मनाने के लिए अपने घर आये हुए थे। आप खुद उस तस्वीर को देख सकते है सफाई से पहले और बाद की तस्वीर
इस सफाई अभियान में मुख्य से रूप पवन श्रीवास्तव संदीप श्रीवास्तव डा0 अमित श्रीवास्तव मंटी श्रीवास्तव नीरज श्रीवास्तव चंदन श्रीवास्तव राज मिश्रा समेत मोहल्ले के दर्जनों युवाओं ने भागीदारी किया। हम आप बताते चले इन युवाओं कोई टीचर है तो काई बहार कम्पनियों में इंजिनियर पद पर कार्यरत है ये लोग यहा दीपावली मनाने के लिए अपने घर आये हुए थे। आप खुद उस तस्वीर को देख सकते है सफाई से पहले और बाद की तस्वीर