मियांपुर में सजाया गया है गणेश लक्ष्मी का भव्य पण्डाल भक्तो की उमड़ रही है भीड़
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_205.html
जौनपुर। श्री राम जनकी लक्ष्मी पूंजा समिति मियांपुर द्वारा गणेश लक्ष्मी का भव्य पण्डाल सजाकर पूंजा पाठ किया जा रहा है। इस पण्डाल में मियांपुर शेखपुर जागियापुर कलेक्टेªट के आसपास के भक्त पहुंचकर दर्शन पूंजन कर रहे है। सबसे खास बात यह देखने को मिल रही है कि यहां पर छोटे छोटे बच्चों मे मां लक्ष्मी और गणेशजी में खासी आस्था है। इस संस्था के राहुल प्रजापति ने बताया कि आज देर रात में हम लोग 501 दीप जलाकर पूंजा करेगे। यहां की पूंजापाठ की पूरी व्यवस्था लक्ष्मीकांत प्रजापति प्रदीप साहू अन्नू निषाद और राकेश निषाद देख रहेे है।