अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य आज

जौनपुर।सूर्य उपासना के पर्व डाला छठ के अवसर पर अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अ‌र्घ्य महिलाएं बुधवार को देंगी। इसके लिए पूर्व संध्या पर गोमती नदी समेत गांवों के जलाशयों के समीप साफ-सफाई कर वेदी बनाई गई।
नगर पालिका प्रशासन ने नगर के विसर्जन घाट, गोपी घाट, हनुमान घाट समेत गोमती नदी के किनारे पूजन स्थलों की साफ-सफाई तथा जेसीबी लगाकर समतल कराया। दिनभर व्रत रखने के बाद महिलाओं ने मंगलवार की शाम गन्ने के रस अथवा गुड़ की खीर बनाई। उसे देवकरी में रखकर हवन भी किया। बाद में इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। इसके बाद छठ माता की याद में डूबी रहीं।
बुधवार को पूजा करने तथा अ‌र्घ्य देने की पूरी तैयारी में जुटी रही। पूजा के लिए बांस की बनी बड़ी टोकरी में अगरबत्ती, सलाई, धूप, देशी घी, मिट्टी के दीपक तथा बर्तन के अलावा पांच ऋतु फल और गेहूं के आटे तथा गुड़ और देशी घी से बने ठेकुआ आदि बनाए गए। देवकरी में नारियल एक कपड़े में लपेटकर सूप में रखा गया है। इसे लेकर सायंकाल प्रसन्न वेग में सभी महिलाएं छठ माता का गीत गाती हुई नदी अथवा सरोवर जहां वेदी बनी होती है वहां जाएंगी। दूसरे दिन गुरुवार को तड़के उदयाचल सूर्य को अ‌र्घ्य दिया जाएगा। इस पर्व को लेकर साफ-सफाई का कार्य प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से पूरा किया जा चुका है।

Related

खबरें 4387064961856296705

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item