शाहगंज रोड पर चौबिसो घंटे चलती है धूलभरी आंधी !

ये है शाहगंज रोड की जमीनी हकीकत
 प्रदेश सरकार की उदासिनता के कारण राहगीर प्रतिदिन सड़क दुर्घनाओ का हो रहे है शिकार 
जौनपुर। जौनपुर से भगवान राम की नगरी अयोध्या को जोड़ने वाली दुधी लुम्बनी मार्ग पर चौबिसो घंटे धुल भरी आंधी बहती रहती है। यह आंधी पवन देव के कृपा से नही बल्की उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय पीडब्लूडी के मेहरबानी से चलती है। इस धुल भरी आंधी के कारण इस रोड पर चलने वाले दमा टीवी जैसे गम्भीर विमारी के चपेट में आ रहे है साथ ही रीढ़ की हड्डी गवा दे रहा है। प्रतिदिन कोई न कोई राहगीर रोड एक्सिडेंट के कारण विकलांग हो रहा हैै। एक वर्ष का रिकार्ड देखा जाय तो दर्जन भर से अधिक लोगो की मौत भी हो चुकी है। हैरत की बात यह है कि इस रोड की दुर्दशा के बारे में जौनपुर के पत्रकारो ने सीधे प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बताया था लेकिन करीब पांच माह बीत जाने के बाद भी यह रोड आज भी बदहाली के आशू बहा रहा है।
खस्ताहाल शाहगंज रोड
जौनपुर जिले से अयोध्या जाने वाली रोड पर जिले का सबसे महत्वपूर्ण शाहगंज तहसील है। यह तहसील जौनपुर क्या पूरे पूर्वाचंल का सबसे राजस्य देने में अव्वल है। लेकिन यहां की जनता और व्यापारियों को जिला मुख्यालय आने के लिए अपनी जान जोखिम में डालना पड़ता है। करीब 35 किलोमीटर की दूरी तय करने में तीन घंटे का समय लगता है साथ ही वाहनों की रफ्तार के कारण धुल भरी आधी को झेलना पड़ रहा है। चार पहिया वाहन पर सवारी करने वाले तो सीसा बंद करके अपनी यात्रा किसी तरह से पूरी कर लेते है लेकिन दो पहिया सवार धुल के कारण टीवी दमा जैसे गम्भीर विमारी के चपेट में आ ही रहे साथ ही उनकी रीढ़ के हड्डियां भी चरमरा जा रही है। प्रतिदिन हादसे में कई लोग विकलांग हो रहे है। एक वर्ष के भीतर दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये है। इस रोड़ पर प्रतिदिन यात्रा करने वाले टिकरी कला निवासी पेशे से शिक्षक सत्येन्द्र सिंह खेतासराय कस्बा निवासी पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्या लाल प्रताप सिंह विनोद गुप्ता निक्सन चैधरी शांति भूषण मिश्रा आशुतोष श्रीवास्तव व्यापार मण्डल अध्यक्ष रणजीत मौर्या समेत कई यात्रियों ने प्रदेश सरकार को कोसते हुए कहा जब हम लोग घर से जौनपुर की तरफ जाते है परिवार वाले हमारी सलामति की दुआ करते रहते है। जब तक हम वापस नही लौट आते है तब उनकी धड़कने बढ़ी रहती है।

Related

खबरें 5849395210047446286

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item