बीएसएनएल टावर में चल रही थी शराब की फैक्ट्री
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_180.html
जौनपुर। जिले की रामपुर थाने की पुलिस ने बीएसएनएल टावर में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया है साथ में भारी मात्रा शराब अर्धनिर्मित शराब हेलोग्राम और शराब बनाने में प्रयोग होने वाली समग्री बरामद किया है। पुलिस की इस सफलता से खुश होकर एसपी ने इस टीम को पांच हजार रूपये नगद इनाम देने की घोषणा किया है।
जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के इण्डस्ट्रीयल एरिया में में स्थित दूर संचार विभाग के टावर के अन्दर बने एक कमरे में काफी दिनों से अवैध शराब बनाने का काम भारी पैमाने पर किया जाता था। यहां से शराब बनाकर आसपास के बाजारो गांवो में सप्लाई होती थी। इस बात जानकारी मुखवीर ने रामपुर के थानेदार रंजना सचान को दिया। सूचना मिलते ही थानेदार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी किया तो वहां पर दो लोग शराब बनाते हुए रंगे हाथ पकड़े गये। तलासी लेने पर चार ड्रम रेक्टिफाईड स्प्रीट 65 लीटर शराब पांच पेटी निर्मित शराब फर्जी रैपर ढक्कन एल्कोहल मीटर पैकिगं मशीन समेत कई सामान बरामद हुआ है।
पकड़े गये तस्कर सहब्बन पुत्र रामखेलावन निवासी फजुलहां रामपुर और सूरज दूबे पुत्र सुभाष दूबे निवासी मईपाही थाना रामपुर ने बताया कि यह फैक्ट्री वाराणसी जिले कपसेठी के निवासी गुड्डू सिंह चलाते है। हम लोग तो मजदूरी पर काम करते है।
जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के इण्डस्ट्रीयल एरिया में में स्थित दूर संचार विभाग के टावर के अन्दर बने एक कमरे में काफी दिनों से अवैध शराब बनाने का काम भारी पैमाने पर किया जाता था। यहां से शराब बनाकर आसपास के बाजारो गांवो में सप्लाई होती थी। इस बात जानकारी मुखवीर ने रामपुर के थानेदार रंजना सचान को दिया। सूचना मिलते ही थानेदार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी किया तो वहां पर दो लोग शराब बनाते हुए रंगे हाथ पकड़े गये। तलासी लेने पर चार ड्रम रेक्टिफाईड स्प्रीट 65 लीटर शराब पांच पेटी निर्मित शराब फर्जी रैपर ढक्कन एल्कोहल मीटर पैकिगं मशीन समेत कई सामान बरामद हुआ है।
पकड़े गये तस्कर सहब्बन पुत्र रामखेलावन निवासी फजुलहां रामपुर और सूरज दूबे पुत्र सुभाष दूबे निवासी मईपाही थाना रामपुर ने बताया कि यह फैक्ट्री वाराणसी जिले कपसेठी के निवासी गुड्डू सिंह चलाते है। हम लोग तो मजदूरी पर काम करते है।