डीएम के निरीक्षण में खुली जिला अस्पताल की पोल, बच्चे बाट रहे थे मरीजों को दवा
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_729.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज पूर्वान्ह जिला चिकित्सालय पुरूष /महिला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पुरूष चिकित्सालय में डा0 सतीश सिंह,डा0 भीम सिंह,डा0 एस0के0दूबे अपने चेम्बर में मौके पर उपस्थित नही मिले। डा0 ओ0पी0सिंह द्वारा मरीज का ब्लड ग्रुप चेक किए बिना दवा लिखने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखने एवं सी0एम0एस0 भास्कर राय को चार्जसीट जारी करने का निर्देश दिया। चीफ फार्मासिस्ट अजय कुमार सिंह एवं सी0एम0एस0 भास्कर राय का वेतन रोककर स्पष्टीकरण देने एवं निर्देशित किया कि दो खिड़कियों से अस्पताल की निःशुल्क सस्ती एवं मंहगी दवाएं उपलब्ध करायें। काउण्टर नं0 1 पर उपस्थित फार्मासिस्ट टी0एन0दूबे स्वयं मरीजों को दवा न देकर प्राइवेट बच्चों से दवा दिलाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा सी0एम0एस0 को फार्मासिस्ट का वेतन रोकने का निर्देश दिया। काउण्टर नं0 20 पर फार्मासिस्ट संतोष कुमार के निर्धारित ड्रेस में न रहने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा वेतन रोकने का निर्देश दिया। विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से दवा, नास्ता आदि मिलने की जानकारी प्राप्त की। कुछ मरीजों के अभिभावकों द्वारा यह शिकायत किया गया कि चिकित्सक तो सुन लेते हैं लेकिन नर्स, वार्ड ब्वाय बिना सुविधा शुल्क के नही सुनते। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित नर्स को सचेत किया कि पुनः शिकायत मिलने पर कठोर काार्यवाही की जायेगी। महिला अस्पताल के चिकित्सक अशोक सिंह द्वारा गरीब महिला को 600 रू0 की बाहर की दवा लिखने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए महिला सी0एम0एस0 लिली श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि अशोक सिंह को चार्जसीट जारी कर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र भेजे।
जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त राजकीय चिकित्सकों को निर्देशित किया कि अपने अस्पताल से ही गरीब मरीजों को दवा उपलब्ध करायें, बाहर की दवा लिखने वालें चिकित्सकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त राजकीय चिकित्सकों को निर्देशित किया कि अपने अस्पताल से ही गरीब मरीजों को दवा उपलब्ध करायें, बाहर की दवा लिखने वालें चिकित्सकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।