समाजवादी पेंशन का लाभ गलत व्यक्ति को लाभ देने वाले अधिकारी की खैर नही

  जौनपुर। उपाध्यक्ष उ0प्र0 अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग ब्यासजी गोंड़ जौनपुर निरीक्षण भवन में पहंुचने के उपरान्त उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह,मछलीशहर विजय बहादुर सिंह, तहसीलदार सदर के0एन0 तिवारी सहित सभी तहसीलदार प्र0 जिला पूर्ति अधिकारी आर0के0तिवारी , समाज कल्याण अधिकारी के0के0त्रिपाठी, जिला वन अधिकारी ए0के0सिंह के साथ बैठक करकेशासन की नीतियों के अनुसार पात्र गरीब व्यक्तियों को हर हालत में लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि परिषदीय विद्यालयों एवं प्राइवेट विद्यालयों में फीस, सुविधा आदि की जाॅंच कर रिपोर्ट आयोग को प्रेषित करें। खाद,बीज की दुकानों की जाॅंच कृषि विभाग के साथ करें। समाजवादी पेंशन का लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिले। गलत व्यक्ति को लाभ देने वाले अधिकारी की खैर नही।श्रम विभाग द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग लगवाने का निर्देश दिया। सभी उप जिलाधिकारी कोटे की दुकानों को सप्ताह में पांच दिन खुलवायें। आपूर्ति निरीक्षक के रिक्त तीन पदों की सूचना आयोग को प्रेषित करें। सभी उप जिलाधिकारी गोड़,धुरिया की जाॅंच कर प्रमाण पत्र टी0सी0, परिवार रजिस्टर, 1359 फसली, पूंछताछ करके, बयान हलफी पर स्वयं के साथ जिलाध्यक्ष गोड़ के हस्ताक्षर तथा तहसीलदार के सामने हस्ताक्षर करके चार में से एक भी सही मिलने पर जारी करें। आंगनबाड़ी केन्द्रों की जाॅच करायी जाय। हरे पेड़ों की कटाई पर डी0एफ0ओ0 रोक लगायें। जिला अस्पताल से बाहर की दवायें न लिखी जाय। गरीब व्यक्तियों को मुफ्त दवायें दिलाये इसमें किसी प्रकार के दलाल का हस्तक्षेप न हो।
        पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि शासन की महत्वपूण योजनाएं समाजवादी पेंशन,राशन की दुकानों से गरीबों के खाद्यान्न में लापरवाही करने वाले अधिकारियों की खैर नही। खाद्यान्न ब्लैक करने वाले तथा 5 दिन दुकान न खोलने वाले कोटेदारों के लिए अधिकारी नपेगे। अस्पताल में गरीबों को दवा दिलाने में दलाली की शिकायत मिलने पर सी0एम0एस0 की खैर नही होगी। पूर्व सरकार गोड़, धुरिया जाति के लिए कुलद्रोही थी। हमारे समाज के लोग पूर्व सरकार का झण्डा अपने घरों पर नही लगायेगे। लगाने वालों को समाज से निष्कासित किया जायेगा।

Related

खबरें 3014747104383430545

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item