तीन दिन भीतर उपलब्ध कराये बैंक एकाउंट
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_551.html
जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय द्वारा अवगत कराया गया है कि जिले के समस्त इण्टर कालेज ,महाविद्यालय एवं तकनीकी संस्थान के प्राचार्य/प्रधानाचार्य को अवगत कराया है कि वर्ष 2013-14 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना से संबंधितट्रांजेक्शन अपलोड करते समय आई0एफ0एस0 कोड/सी0बी0एस0 खाता त्रुटिपूर्ण होने के कारण कुछ बेनीफिशरीज रिजेक्ट करते हुए छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि विभाग मुख्यालय को समर्पित कर दी गयी थी, जिसे पुर्नआवंटन कराने की कार्यवाहीकी जा रही है। ऐसे रिजेक्ट बेनफिसरी से संबंधितछात्र/छात्राओं की छात्रवार/ विद्यालय वार सूची मेंरे कार्यालय को प्राप्त करायी है, जिसे आप तत्काल मेरे कार्यालय से प्राप्त कर सूची मंे अंकित छात्रा/छात्राओं के सापेक्ष अंकित वांछित विवरण यथा बैंक शाखा का नाम आई0एफ0एस0 कोड/सी0बी0एस0 खाता अंकित करते हुए तीन दिवस के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि पुनः भेजने हेतु कार्यवाही की जा सके। अन्यथा की स्थिति में कोई भी छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रह जाता है तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विद्यालय का होगा।