इन स्थानो पर जमा करिये गरीबो को देने के लिए कपडे और खिलौने
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_921.html
जौनपुर। आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रितु सुहास ने बताया कि समाज मे अनेको ऐसे निराश्रित बच्चे, बूढ़े लोग है जिनके पास तन ढ़कने के पर्याप्त कपड़े व अन्य आवश्यक सामग्री नही है के लिए आकांक्षा समिति की अध्यक्ष ने जनपद के सभी नागरिको से अपील किया है कि वे अपने घरो के कुछ पुराने कपड़े, गरम वस्त्र, किताबे, खिलौने, व अन्य कोई ऐसी सामग्री को जो किसी के काम आ सके तो इससे आने वाली दीपावली मे किसी की जिन्दगी मे खुशियाॅं आ सकती है जिससे आप सभी को पुन्य प्राप्त होगा । आप सभी इन वस्तुओं को एकत्रित कर 16 अक्टूबर 2014 तक अपने कार्यालय अथवा उपजिलाधिकारी सदर के कार्यालय मे जमा कराने की कृपा करें साथ ही नगर मे चिन्हित स्थानो मे चहारसू डा0 क्षितिज शर्मा, सिपाह डा0 कमर अब्बास, जजेज कालोनी मृदुल कुमार मिश्रा सिविल जज सी0डि0, रासमण्डल डा0 अजीत कपूर, मियाॅंपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव, मुल्ला टोला डा0 कादिर प्राचार्य मो हसन कालेज, अनुपम कालोनी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओ0पी0पाण्डेय, ओलन्दगंज सलमान सेख ,प्राचार्य टी0डी0कालेज/चैकी इन्चार्ज टी0डी0कालेज, रूहट्टा में संरक्षक यू0पी0सिंह होली चाइल्ड अकादमी, आदि मे जमा किया जा सकता है तथा पात्र लाभार्थी अपने चिन्हित क्षेत्र में अपना रजिस्टेªशन अवश्य करा लें। जिससे अधिक से अधिक गरीबों में वितरित कराकर लाभान्वित किया जा सके ।एकत्र किये गये सामानो का वितरण 20 अक्टूबर को किया जायेगा । कलेक्टेªट सभागार के द्वितीय तल पर वस्त्र इकत्रित किये जा रहे है।