छह पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

 चंदौली. रविवार को चंदौली में मुगलसराय जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से छह विदेशी पिस्टल और 12 मैगजीन बरामद हुए हैं। पिस्टलों पर मेड इन यूएसए लिखा है। पकड़े गए युवक का नाम मोहम्मद मोहसिन है। वह बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है। इन हथियारों को वह दिल्ली से कानपुर लेकर जा रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
 त्योहारों के मद्देनजर जीआरपी द्वारा मुगलसराय स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक संदिग्ध युवक उतरा। उसके पास एक बड़ा सा काला बैग था। पुलिस ने उसे रोक लिया और तलाशी लेनी चाही। युवक ने इसका विरोध किया। ऐसे में उसे हिरासत में ले लिया गया। तलाशी के दौरान उसके बैग से असलहों के खेप मिले। आरोपी ने बताया कि वह हथियारों को पहुंचाने का काम करता है। इसके लिए उसको प्रति ट्रिप पांच हजार रुपए मिलते हैं।
 उधर, जीआरपी ने बताया कि गिरफ्तार हुआ युवक इसके पहले भी हथियार सप्लाई कर चुका है। त्योहारों के मद्देनजर उसे पकड़ना पुलिस की एक बड़ी सफलता है। जीआरपी कई टीम बनाकर मामले की छानबीन में जुट गई है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे जल्द ही जेल भेजा जाएगा।

Related

पुर्वान्चल 3075132562582809945

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item