जरूरत पड़ी तो बॉर्डर पर दुश्मनों को पटखनी देंगे भारतीय पहलवान :सुशील कुमार

 जौनपुर। इंडियन वर्ल्ड चैंपियन रेसलर सुशील कुमार शनिवार को जौनपुर में एक कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर अतिथि आये थे । वहां विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि देश की सीमाओं पर पाकिस्तान और दूसरे दुश्मन देश लगातार अटैक कर रहे हैं। सेना के जवान बखूबी इसका जवाब दे रहे हैं। जरूरत पड़ी तो देश का पहलवान बॉर्डर पर भी जा सकते हैं। वे विदेशों में जाकर विपक्षी खिलाड़ियों को पटखनी देते हैं। जीत उनके जज्बे में है, बॉर्डर पर भी उन्हीं की जीत होगी। वहीं, उन्होंने इंटरनेशनल महिला बॉक्सर सरिता देवी के निलंबन पर दुख भी व्यक्त किया और कहा कि सभी को सिस्टम फॉलो करना चाहिए । 
 रेसलर सुशील कुमार ने बताया कि इस बार ओलंपिक में गोल्ड के साथ मेडल्स की संख्या बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों की भावनाओं को अच्छी तरह समझती है। मेडल लाने पर डीएसपी के पद के साथ लाखों रुपए इनाम देती है, जो खिलाड़ियों में जोश भरता है। भारत के अन्य राज्यों की सरकार  खिलाड़ियों को समझ नहीं पाती। सभी को आवश्यकता है कि हरियाणा की तरह स्पोर्ट्स पॉलिसी लाने कि ताकि खिलाड़ी जान लड़ाकर पदक और मेडल जीते। हरियाणा की नई सरकार भी खिलाड़ियों के लिए आगे आएगी ।

Related

खबरें 1279970195773570332

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item