अग्नि परीक्षा से गुजरी मां सीता साथ में मेले का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_83.html
गेपीगंज रामलीला समिति की तरफ हर साल सीता की अग्नि परीक्षा का आयोजन होता है। इस धार्मिक समारोह में केवल महिलाएं ही मौजूद रहती हैं। इस दौरान मेले का भी आयोजन होता है। पूरे कार्यक्रम में किसी भी पुरुष का प्रवेश वंचित होता। यहां मां सीता अपने सतीत्व की परीक्षा देती हैं। वे अग्नि से गुजरती हैं। इस दौरान यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं। इस मौके पर अजीत कुमार सिंह बघेल, उमेश सिंह बघेल, राजेश सिंह , कौशलेंद्र व अखिलेंद्र सिंह बघेल व दूसरे लोग मौजूद थे।