साफ्टवेयर आविष्कारक अभिषेक जायसवाल को किया गया सम्मानित

  जौनपुर। जौनपुर में स्थित ननिहाल सहित अपने गृह जनपद आजमगढ़ में रहकर पठन-पाठन करने के उपरांत लखनऊ जाकर कड़ी मेहनत करके कम्प्यूटर के प्रयोग में आने वाले साफ्टवेयरों का आविष्कार करने वाले इं. अभिषेक जायसवाल को आयोजित एक समारोह में स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान जायसवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दिया जहां अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जीसी जायसवाल, वाराणसी विधायक रवीन्द्र जायसवाल, अपर स्वास्थ्य निदेशक आजमगढ़ उषा जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष श्याम जी जायसवाल सहित अन्य महान हस्तियां मौजूद रहीं। इस सम्मान से अभिभूत श्री जायसवाल ने बताया कि वह अपने परम मित्र हिमांशु रौथान के साथ मिलकर 13 मई 2010 को मात्र दो लैपटाप के साथ लखनऊ में ही कम्प्यूटर साफ्टवेयर के आविष्कार में लग गये थे जो आज एक कम्पनी के रूप में स्थापित हो गये हैं। इनकी कम्पनी का नाम ‘सेडकाॅस टेक्नोलाॅजी प्राइवेट लिमिटेड’ है। समीपवर्ती जनपद आजमगढ़ के लालगंज के मूल निवासी श्री जायसवाल के पिता लालजी जायसवाल व्यवसायी एवं माता श्रीमती सुमन जायसवाल शिक्षिका हैं तथा इनका भाई अभिनव जायसवाल पूना में स्थित महिन्द्रा कम्पनी में मैनजर और आगरा से बीटेक करने वाली बहन आकांक्षा जायसवाल इनके ही एक साफ्टवेयर कम्पनी की डायरेक्टर हैं जबकि इनकी पत्नी सृष्टि जायसवाल एमबीए की डिग्री हासिल की हैं। लगभग 30 वर्षीय श्री जायसवाल अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता सहित परिवार के सभी सदस्यों के अलावा जौनपुर में स्थित अपने ननिहाल के सभी सदस्यों को देते हैं। उनका कहना है कि नाना शिव बाबू गुप्ता भाजपा नेता व अधिवक्ता के साथ उनके मार्गदर्शक रहे हैं। इसके अलावा उनके सभी मामा का भी विशेष सहयोग रहा है।

Related

खबरें 2983364493835642031

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item