क्षेत्रीय सहयोग से दीवान ने चमकाई जफराबाद पुलिस चैकी

जफराबाद। दीवान बृजेश सिंह ने क्षेत्रीय सहयोग से जीर्ण शीर्ण हो चुके पुलिस चैकी भवन जफराबाद की मरम्मत व रंग-पुताई कराकर चमका दिया है और चैकी की खोई हुई अहमियत वापस दिलाने का कार्य किया है। ढ़ाई माह पूर्व जफराबाद थाने से रवानगी कराकर दीवान के पद पर इस पुलिस चैकी पर आये बृजेश सिंह ने पहले ही दिन अपने पुलिस सहयोगियों के साथ कस्बे व क्षेत्र का भ्रमण कर मंदिरों एवं शराब की दुकानों के बाहर लगे ठेले व खोमचे को वहां से 100 मीटर दूर हटवा दिया और उन्हें एवं आस-पास के दुकानदारों को निर्देश दिया कि यदि कोई दुकानदार अपनी दुकान पर किसी को बैठाकर शराब पिलाते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके बाद बृजेश सिंह ने देशी शराब की दुकान पर परदा लगवाकर ग्राहकों को परदे के अन्दर ही शराब पिलाने हेतु सेल्समैन को निर्देशित कर परदा लगवाने हेतु सेल्समैन को विवश कर दिया जिसकी क्षेत्र में जोरदार चर्चा रही। इसके बाद बृजेश ने व्यक्तिगत रूचि लेते हुए जीर्ण-शीर्ण हो चुके पुलिस चैकी भवन की तरफ ध्यान दिया और क्षेत्रीय लोगों से सहयोग प्राप्त कर चैकी भवन की मरम्मत व उसकी रंगाई-पुताई, विद्युत वायरिंग कराकर एवं यूनियन बैक आफ इण्डिया शाखा जफराबाद से पुलिस चैकी भवन का लाइटिंग बोर्ड लगवाकर पुलिस चैकी जफराबाद को चमका दिया है। बृजेश सिंह ने कहा कि मैं चाहता हॅू कि जहां भी रहो, कुछ ऐसा कार्य कर जाओ कि लोग हमेशा याद करे। विदित हो कि मरम्मत के पूर्व पुलिस चैकी भवन की स्थिति यह थी कि भवन के दरवाजे सड़ कर टूट चुके थे, जिससे कभी-कभी पुलिस कर्मियों के न रहने पर कुत्ते अन्दर बैठकर आराम फरमाते थे और यहां गुजरने वाले लोग कुत्तों को देखकर चटखारे लेते थे। दीवारों से प्लास्टर झड़ चुके थे। छत पर पेड़ पौधे उग आये थे और छत जर्जर होने से जगह-जगह पानी चू रहे थे जिससे बरसात के दिनों में सोने के लिए पुलिस कर्मियों को जिला सहकारी बैंक के बरामदे का सहारा लेना पड़ता था।

Related

खबरें 3313800901346184791

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item