चलचित्र के माध्यम से दिया गया एच0आई0वी0 के फैलने व बचाव के तरीका

 जौनपुर। अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्त की अध्यक्षता में मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह 2 बजे एक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ की पारूल ने चलचित्र के माध्यम से एच0आई0वी0 के फैलने व बचाव के तरीके की जानकारी विस्तार से दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव ने बताया कि जौनपुर जिले में 3031 एच0आई0वी0 परीक्षण कराये गये जिसमें 24 प्रतिशत शहर एवं 76 प्रतिशत ग्रामींण क्षेत्र के कराये गये। 15 जनवरी 2015 से विभिन्न विभागों में जिले एवं ब्लाक स्तर पर कार्यशाला आयोजित किया जायेगा।उन्होने बताया कि एच0आई0वी0 एक ऐसा वायरस है जो कि केवल मानव शरीर में पाया जाता है तथा मनुष्य की प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे कम कर देता है या नष्ट कर देता है। बचाव के लिए संयम, जीवन साथी के प्रति वफादारी, कण्डोम एवं जाॅच कराकर जाना जा सकता है।एच0आई0वी0 संक्रमण साथ खाना खाने से, गले लगाने से,देखभाल करने से हाथ मिलाने,मच्छर के काटने से,एक ही शौंचालय के प्रयोग करने से नही फैलते है।एच0आई0वी0 पीडि़त गर्भवती महिला का प्रसव/नियमित जाॅच जिला अस्पताल में ही करायें।जिला क्षयरोग नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि अब जिला अस्पताल के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी एच0आई0वी0 की जाॅच की व्यवस्था की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, रोटरी क्लब के पर्व अध्यक्ष डा0 कमर अब्बास ने एच0आई0वी0 के संबन्ध में प्रश्न पूछा जिसका मौके पर ही पारूल ने समुचित उत्तर दिया।
        अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्त ने इसके प्रचार-प्रसार करने के लिए सुझाव दिया। इस अवसर पर कमलेश श्रीवास्तव, धनेश्वर राम, शकुन्तला पाण्डेय, समीर सिंह, रामनिवास सिंह सहित सभी सीडीपीओ, एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related

खबरें 2695091644640109594

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item